Honor MagicBook X16: कम कीमत में भारत में लॉन्च हुआ Honor का दमदार बैटरी और 16 इंच स्क्रीन वाला लैपटॉप

Honor MagicBook X16: यह तो आप जानते ही होंगे कि टेक्नोलॉजी के बढ़ते विस्तार के साथ मार्केट में काफी सारे इलेक्ट्रिक गैजेट्स देखने को मिल जाते हैं, जैसे लैपटॉप की बात की जाए तो यह इलेक्ट्रिक आइटम है जो की बेहतरीन फीचर्स और टेक्नोलॉजी के साथ शानदार परफॉर्मेंस देता है। दोस्तों आज के समय में मार्केट में काफी सारे ब्रांड के लैपटॉप आते हैं जिसमें से एक बड़ा ब्रांड है Honor, दोस्तों Honor ब्रांड भारत में काफी ज्यादा फेमस और जानी-मानी कंपनी है। कुछ दिन पहले ही ओनर ने अपने एक शानदार और लग्जरी लैपटॉप को भारत में लॉन्च किया है, जिसका नाम Honor MagicBook X16 2024 मॉडल बताया जा रहा है।

Honor MagicBook X16 2024

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जानी मानी बड़ी कंपनी Honor अपने बेहतरीन और शानदार स्मार्टफोन के लिए फेमस है। हाल ही में Honor ने अपने एक और दमदार और शानदार लैपटॉप को लेकर आया है Honor MagicBook X16 2024 मॉडल जिसे हाल ही में भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस शानदार लैपटॉप को honor ने Amazon Great Republic Day sale में अपनी बेहतरीन मैजिक सीरीज में लॉन्च किया है। Honor का नया लैपटॉप पिछले साल अप्रैल महीने में लॉन्च हुए लैपटॉप का नया वेरिएन्ट है।

Honor MagicBook X16
Honor MagicBook X16

इस शानदार लैपटॉप में कंपनी ने Intel H सीरीज का बेस्ट चिपसेट शामिल किया है। यह लैपटॉप बेहद सस्ती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है जिसमें आपको पावरफुल फीचर्स मिलने वाले है। साथ ही इस लैपटॉप का वैट भी बहुत लाइट है। आइए दोस्तों Honor MagicBook X16 2024 लैपटॉप के बारे में जानते है।

MagicBook X16 2024 मॉडल की कीमत

दोस्तों Honor के मैजिकबुक एक्स16 2024 मॉडल की कीमत के बारे में बात करें तो दोस्तों यह लैपटॉप बहुत ही सस्ती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है इसमें 8GB रैम और 512GB SSD स्टोरेज वाला फोन 44,990 रुपये में लॉन्च किया गया है इसमें आपको स्पेस ग्रे कलर का लैपटॉप मिल रहा है।ऐमज़ान की इस शानदार रिपब्लिक डे सेल में sbi क्रेडिट कार्ड से खरीदने में इस लैपटॉप में 3,000 रुपये का इंसटेंट डिस्काउंट मिलता है।

MagicBook X16 2024 मॉडल के खास फीचर्स

दोस्तों ऑनर के इस लाजवाब लैपटॉप MagicBook X16 में शामिलफीचर्स को देख तो इसमें आपकोबहुत ही जबरदस्तऔरलाजवाब सेफ्टी फीचर्सभी मिलते हैं, इसमें एंटी ग्लेयर डिस्प्ले, TUV Rheinland लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन और फ्लिकर फ्री सर्टिफिकेशन जैसे बेहतरीन मल्टीपल आई प्रोटक्शन फीचर मिल रहे हैं। इस लैपटॉप में 16 इंच Honor फुलव्यू आईपीएस डिस्प्ले, फुल एचडी स्क्रीन के साथ दिया जा रहा है इसमें Intel UHD ग्राफिक का सपोर्ट भी मिलता है। यह लैपटॉप विंडो 11 होम के साथ आता है।

MagicBook X16 लैपटॉप में 720 पिक्सल का एचडी कैमरा दिया जा रहा है, स्टोरेज ऑप्शन में 8GB रैम 512GB SSD स्टोरेज मिलती है। दोस्तों इस लैपटॉप में पावरफुल बैटरी दी जा रही है इसमें 3 सेल 42Whr बैटरी मिलेगी जो 9 घंटे प्लेबैक और 65w फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी इस लैपटॉप में दो सराउंड साउंड स्पीकर दिए जा रहे हैं।

कनेक्टिविटी फीचर्स में wifi, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें फुल साइड कीपैड के साथ ड्यूल हीट पाइप सिस्टम मिलता है। इस लैपटॉप का डाइमेंशन 35.6 x 25 x 1.8 cm और 1.68 किलोग्राम वजन है इस लैपटॉप को डिजाइन करने के लिए प्रीमियम अल्युमिनियम मेटल बॉडी का इस्तेमाल किया गया है।

Honor MagicBook X16
Honor MagicBook X16

कंक्लुजन

दोस्तों आप देख चुके हैं कि आनर के इस शानदार लैपटॉप MagicBook X16 में काफी सारे स्टैंडर्ड और लग्जरी फीचर्स शामिल किए गए हैं इसमें आपको पावरफुल बैटरी मिल रही है जो आपको 9 घंटे का प्लेबैक देगी। दोस्तों आप इस लैपटॉप को अमेजॉन ग्रेट रिपब्लिक डे साल में 44,990 के साथ खरीद सकते हैं। दोस्तों उम्मीद है कि हमारे इस आर्टिकल से आपको अच्छी जानकारी मिली होगी।

आप स्टूडेंट हो या वर्किंग प्रोफेशनल आपके लिए यह लैपटॉप काफी ज्यादा उपयोगी साबित होने वाला है। तो इसके बारे में और भी जानकारी आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से हासिल कर सकते हैं और ऑफिशल वेबसाइट से विभिन्न डिस्काउंट ऑफर का फायदा उठाते हुए आप इस आर्डर भी कर सकते हैं। तो जल्दी करें ताकि आप इस ऑफर का फायदा खत्म होने के पहले उठा सके।

इन्हें भी पढ़ें :-

Leave a Comment