KTM 390 Adventure: शानदार पॉवर और एडवांस फीचर्स के साथ लांच हुई यह स्पोर्ट बाइक, जानिए सबकुछ

KTM 390 Adventure: दोस्तों आज इस आर्टिकल  में ऑटोमोबाइल सेक्टर के अंदर हम बात करने जा रहे हैं न्यू लांच होने वाली KTM 390 Adventure की जो कि अपने लुक्स और एडवांस्ड फीचर्स को लेकर चर्चा का विषय बन चुकी है। दोस्तों सूत्रों की माने तो KTM 390 Adventure फोटोस लांच हो चुकी है।आप जाकर इंटरनेट पर देख सकते हैं साथ ही साथ हम आपको बताने वाले हैं कि इस KTM 390 Adventure 390 सीसी का इंजन आपको देखने को मिलेगा और यह एक ऑफ रोड बाइक है जो की ऑफ रोड लवर बाइकर्स को बहुत ही पसंद आने वाली है।

KTM 390 Adventure

दोस्तों हम सभी जानते हैं कि केटीएम एक स्पोर्ट बाइक बनाने वाली कंपनी है जो की अलग-अलग वेरिएंट में अपनी बाइक लॉन्च करती रही है साथ ही साथ केटीएम कंपनी की बाइक भारतीय मार्केट में बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती हैं एवं हमेशा ही या चर्चा में रहती हैं ।चलिए इस नई बाइक के बारे में चर्चा करते हैं केटीएम ने भारतीय बाजार में अपनी नई मोटरसाइकिल KTM 390 Adventure को लॉन्च किया है, जिसमें हैरतअंगेज फीचर्स और शक्तिशाली इंजन है। इस बाइक की आकर्षक शुरुआती कीमत 3.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

KTM 390 Adventure
KTM 390 Adventure

KTM 390 Adventure इंजन और प्रदर्शन

दोस्तों अगर बात करें इस बाइक के इंजन और प्रदर्शन की तो इसमें आपको सभी इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स के साथ-साथ KTM 390 Adventure में 373cc की सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जिसमें डुअल ओवरहेड कैमशाफ्ट, एक बैलेंसर शाफ्ट, PASC स्लिपर क्लच, और इलेक्ट्रॉनिक FI शामिल हैं। यह 9,000 आरपीएम पर 43.5 पीएस की पावर और 7,500 आरपीएम पर 37 एनएम के पीक टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स है।

KTM 390 Adventure सस्पेंशन और टायर्स

दोस्तों हम आपको बताना चाहते हैं कि किसी भी बाइक में सबसे ज्यादा जरूरी उसे बाइक की सस्पेंशन और टायर्स होते हैं जो की उसे बाइक को ऑफ रोड के समय ग्रिप प्रदान करते हैं फ्रंट में WP APEX अपसाइड डाउन फोर्क्स सस्पेंशन है, जो कम्प्रेशन और रिबाउंड डैम्पिंग के लिए एडजस्टेबल हैं, साथ ही 10-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी और रिबाउंड डैम्पिंग के साथ रियर मोनोशॉक सस्पेंशन।

KTM 390 Adventure
KTM 390 Adventure

KTM 390 Adventure फीचर्स

दोस्तों हम सभी जानते हैं कि केटीएम कंपनी के द्वारा फीचर्स और सिस्टम आपको देखने को मिलते हैं इसी के साथ-साथ टॉप-एंड वैरिएंट में ब्लैक एनोडाइज्ड एल्यूमीनियम स्पोक व्हील्स हैं, और फ्रंट में 19 इंच और पीछे में 17 इंच के ट्यूबलेस टायर्स हैं। बाइक में 3डी आईएमयू, क्विकशिफ्टर+, लीन एंगल सेंसिटिव कॉर्नरिंग ABS, राइडिंग मोड्स (स्ट्रीट और ऑफरोड), ऑफरोड एबीएस, राइड-बाय-वायर, और एलईडी हेडलैंप्स जैसी फीचर्स हैं। इसमें 5 इंच कलर टीएफटी डिस्प्ले भी है।

KTM 390 Adventure वेरिएंट्स और कीमत

दोस्तों हम आपको बताना चाहते हैं कि केटीएम की बाइक थोड़ी प्रीमियम रेंज की बाइक्स के अंदर आती है इसकी बाइक्स की कीमत थोड़ी ज्यादा होती है पर अगर बात करें इस बाइक की लुक , फीचर्स वेरिएंट और इंजन की तो यह निवेश के लिए एक अच्छा साधन हो सकता है स्पोक व्हील्स वेरिएंट की कीमत अलॉय व्हील्स वेरिएंट से 21,000 रुपये अधिक है, जिसकी कीमत वर्तमान में 3.39 लाख रुपये है।

कंक्लुजन

KTM 390 Adventure भारतीय बाजार में एक शक्तिशाली और आकर्षक ऑफरिंग है जो शानदार सस्पेंशन, बलबूतीन इंजन, और एडवांस्ड फीचर्स के साथ आती है। इसकी शुरुआती कीमत भी इस सेगमेंट में काफी कंपटीटिव है। दोस्तों हमारे द्वारा आपको इस ब्लॉग में इस नईKTM 390 Adventure बाइक के बारे में सारी इनफार्मेशन प्रदान कर दी गई है अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो हमें फॉलो कीजिए ताकि आप ऑटोमोबाइल सेक्टर की कोई भी नई न्यूज़ मिस ना कर पाए

और भी पढ़े :-

2 thoughts on “KTM 390 Adventure: शानदार पॉवर और एडवांस फीचर्स के साथ लांच हुई यह स्पोर्ट बाइक, जानिए सबकुछ”

Leave a Comment