Mahindra Classic Scorpio: XUV700 से पहले Mahindra ने लॉन्च की डबल ऑप्शन के वाली Classic Scorpio

Mahindra Classic Scorpio: दोस्तों आप यह तो जानते ही होंगे कि भारतीय बाजार में स्कॉर्पियो को कितना ज्यादा पसंद किया जाता है।इस कार को मुख्य रूप से बड़े नेताओं के द्वारा ही उपयोग किया जाता है क्योंकि यह एक लग्जरी कार के साथ-साथ एक माफिया कार भी मानी जाती है। हाल फिलहाल में महिंद्रा कंपनी के द्वारा स्कॉर्पियो के एक नए वेरिएंट को पेश करने का फैसला लिया गया है जो कि जल्दी ही भारतीय बाजारों में उपलब्ध कराया जाएगा।

भारतीय बाजार में धमाल मचाने के लिए आ गई है महिंद्रा की दमदार क्लासिक स्कॉर्पियो, अपने दो बेहतरीन ऑप्शन के साथ XUV700 की लांचिंग के पहले ही दमदार महिंद्रा क्लासिक स्कॉर्पियो को लांच कर चुकी है। यह दमदार स्कॉर्पियो महिंद्रा की धाकड़ एसयूवी कारों में से एक है जो दोस्त खास वेरिएंट S और S11 ऑप्शन में लॉन्च की गई है। दोस्तों हमेशा से ही महिंद्रा की स्कॉर्पियो क्लासिक को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है और नए अपडेशन वाली स्कॉर्पियो क्लासिक के आने के बाद यह कार मार्केट में तहलका मचा रही है।

Mahindra Classic Scorpio

दोस्तों महिंद्रा की बेहतरीन क्लासिक स्कॉर्पियो कार बेहतरीन फीचर्स और फैसिलिटी के साथ दो ऑप्शंस में पेश की गई है जिसमें एस और s11 वेरिएंट शामिल है इस दमदार स्कॉर्पियो में बहुत से सेफ्टी फीचर्स शामिल किए गए हैं जिसमें दो एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर दिए जा रहे हैं साथ ही एबीएस और अलर्ट फीचर की इस क्लासिकल स्कॉर्पियो में मिल रहे हैं। दोस्तों यह दोनों कार अलग-अलग कीमतों में दिए जा रहे हैं।

Mahindra Classic Scorpio
Mahindra Classic Scorpio

यदि आप स्कॉर्पियो के नए मॉडल के बारे में और भी जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको महिंद्रा कंपनी के द्वारा लांच की गई स्कॉर्पियो के नए वेरिएंट के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करने वाले। इतना ही नहीं हम इसके फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में भी बताने वाले हैं।

Mahindra Classic Scorpio Safty Features(Mahindra Classic Scorpio सेफ्टी फीचर्स)

दोस्तों महिंद्रा मोटर्स की दमदार क्लासिक स्कॉर्पियो कर में बेहतरीन फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स दिए जा रहे हैं जिसमें 9 इंच टचस्क्रीन इइनफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और AUX कनेक्टिविटी दी जा रही है इस कर में प्रोजेक्टर हेडलाइट, एलइडी डीआरएल, क्रूज कंट्रोल, ऑटो एयर कंडीशनिंग जैसे स्पेशल ओर बेसिक फीचर्स शामिल किए गए हैं। दोस्तो आपको बता दें कि महिंद्रा की दमदार scorpio कार 7 से 9 सीटर होगी जिसमें समान रखने के लिए 460 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा इसके साथ ही इस कार में 209mm ग्राउंड क्लेआरेंस और 2680mm व्हीलबेस शामिल है।

Mahindra Classic Scorpio Engine(Mahindra Classic Scorpio इंजन)

दोस्तों महिंद्रा की क्लासिक स्कॉर्पियो कार में दमदार 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया जा रहा है जो 132ps पावर और 300 करने में सक्षम है। इस दमदार इंजन के साथ सिक्स स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स शामिल किया गया है। यह बेहतरीन इंजन आपको 15 किलोमीटर प्रति घंटे के बेहतरीन माइलेज का सपोर्ट देता है साथ ही इस कार की टॉप स्पीड 165 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी, इस कार में 60 लीटर फ्यूल टैंक शामिल किया गया है।

Mahindra Classic Scorpio Price and Variant(Mahindra Classic Scorpio कीमत और वेरिएंट)

कोटक महिंद्रा क्लासिक स्कॉर्पियो कर में आपको दो वेरिएंट दिए जा रहे हैं जिसमें S और S11 वेरिएंट मिलता है इसके साथ ही इन दोनों वेरिएंट में 7 सीटर और 9 सीटर कार का ऑप्शन भी मिल रहा है। दोस्तों हाल ही में इन मॉडल की कीमत में बढ़ोतरी की गई है जिसमें S वेरिएंट की कीमत में 33,500 और S11 वेरिएंट की कीमत में 29,199 रूपये की बढ़ोतरी की गई है। दोस्तों अब क्लासिक S मॉडल की 7 सीटर कार 13,58,600 रुपए और 9 सीटर कर 13,83,600 रुपए में मिल रही है इसके साथ ही इसके अलावा क्लासिक S11 मॉडल का 17,34,800 रुपए और S11 CC मॉडल 17,05,601 रुपए में मिलेगी।

Mahindra Classic Scorpio
Mahindra Classic Scorpio

दोस्तों आपको बता दे की महिंद्रा की दमदार स्कॉर्पियो कार का मुकाबला कोई मॉडल नहीं कर सकता लेकिन इस कार की कीमत का मुकाबला XUV700, थार और स्कॉर्पियो एन जैसे बेहतरीन मॉडल के साथ होगा।

कंकलूजन

महिंद्रा की दमदार स्कॉर्पियो क्लासिक कार बेहतरीन फीचर्स क्वालिटी मॉडल और डिजाइन के साथ मार्केट में लॉन्च की गई है। यह दमदार कार दो स्पेशल वेरिएंट के साथ मार्केट में तहलका मचा रही है, इस कार में शामिल अलग-अलग वेरिएंट आपको अलग-अलग कीमतों में देखने को मिल सकते हैं।

दोस्तों इस नई Mahindra Classic Scorpio के बारे में आप और महिंद्रा कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी पता कर सकते हैं क्योंकि ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से आपको आसानी से इस कर की कीमत और फीचर्स के बारे में सही जानकारी प्राप्त हो जाएगी। इसके अलावा आप अपने नजदीकी महिंद्रा शोरूम में जाकर भी इससे संबंधित जानकारी हासिल कर सकते हैं। दोस्तों यदि आप इस कर को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी के द्वारा आपको बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर भी प्रदान किया जा रहा है।

इन्हें भी पढ़ें :-

2 thoughts on “Mahindra Classic Scorpio: XUV700 से पहले Mahindra ने लॉन्च की डबल ऑप्शन के वाली Classic Scorpio”

Leave a Comment