TVS Raider 125 Sports Bike: दोस्तों इन दिनों मार्केट में स्पोर्ट्स बाइक का ट्रेंड यूथ जनरेशन में काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है। आज के समय में स्पोर्ट्स बाइक लोगों की पहली पसंद बन चुकी है। स्पोर्ट्स बाइक के इस जबरदस्त ट्रेंड में TVS Raider 125 स्पोर्ट्स बाइक हाल ही में लॉन्च की गई है और लॉन्च के बाद ही दोस्तों यह स्पोर्ट्स बाइक यूथ लोगों के दिल में उतर गई है।
TVS Raider 125 Sports Bike
TVS की यह जबरदस्त स्पोर्ट्स बाइक बहुत ही स्टाइलिश लुक के साथ लॉन्च की गई है जिसके बाद ग्राहकों द्वारा इस बाइक को बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है। TVS Raider 125 Sports Bike में आपको बेहद खास और शानदार फीचर देखने को मिलने वाले है। बहुत से अपडेट्स के साथ दोबारा लॉन्च किया गया है जिसके चलते यह आपको काफी ज्यादा पसंद आने वाली है।
अगर आप एक राइडर है तो यह स्पोर्ट्स बाइक आपके राइड के मजे को कई गुना बढ़ा देगी।आइये इस जबरदस्त स्पोर्ट्स बाइक के शानदार फीचर और माइलेज के बारे में डिटेल्स में जानते है। आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े ताकि आप टीवीएस कंपनी के द्वारा नए अपडेट्स के साथ लॉन्च की गई इस 125cc स्पोर्ट्स बाइक के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकें।
TVS Raider 125 Sports Bike फीचर्स
अब TVS की नई स्पोर्ट्स बाइक के फीचर की बात करें तो इस नई स्पोर्ट्स बाइक में आपको बेहद लाजवाब फीचर देखने को मिलेंगे। इस बाइक में आपको TFT स्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी टर्न बाय टर्न नेविगेशन, वॉयस कमांड, के साथ कॉल अलर्ट, मैसेज नोटिफिकेशन, म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर मिलने वाले है। इसके साथ ही आपको इस बाइक में 2 राइडिंग मोड इको और पावर मोड्स मिल रहे है। यह सभी नए फीचर्स आपको पुरानी मॉडल की इस बाइक में नहीं मिलेंगे। अब इसे अपडेट्स के साथ पेश किया गया है जिसके चलते अब इस बाइक में आपको और भी ज्यादा फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे।
इसके साथ ही TVS की नई स्पोर्ट्स बाइक में आपको लो बैटरी, सर्विस रिमाइंडर, गियर शिफ्ट, पोजीशन इंडिकेटर, टॉप स्पीड रिकॉर्डर, वॉयस कंट्रोल, डिस्टेंस टू एम्प्टी के साथ एवरेज फ्यूल इकोनॉमी जैसी शानदार फीचर भी दिए जा रहे है।
TVS Raider 125 Sports Bike इंजन
दोस्तों अब सबसे जरुरी बात करते है TVS मॉडल के पावरफुल इंजन के बारे में दोस्तों TVS Raider 125 स्पोर्ट्स बाइक में 124.8cc सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड, थ्री वाल्व के सपोर्ट से पावरफुल इंजन दिया जा रहा है। यह दमदार इंजन 7,500 rpm के साथ 11.2 bhp की पावर और 6,000 rpm के साथ 11.2 nm का पीक टार्क जनरेट करने में सपोर्ट करेगा। इस जबरदस्त इंजन के साथ आपकी बाइक किसी भी तरह के रास्ते पर आसानी से दौड़ सकती है।
TVS Raider 125 Sports Bike माइलेज
दोस्तों आपने देखा की इस शानदार बाइक में आपको बहुत ही दमदार इंजन मिल रहा है। और इस दमदार इंजन के सपोर्ट से आपको 56.7 kmpl का लाजवाब माइलेज मिल रहा है। दोस्तों यह बाइक ARAI के द्वारा सर्टिफाई की गई है। दोस्तों TVS raider स्पोर्ट्स बाइक अपने धाँसू माइलेज के साथ मार्किट में बजाज पल्सर, होंडा और केटीएम के नए मोडल्स को आसानी से कड़ा मुकाबला दे सकती है।
TVS Raider 125 Sports Bike की कीमत
दोस्तों अब आखिर में बात करते है TVS की इस दमदार स्पोर्ट्स बाइक की कीमत के बारे में, तो दोस्तों यह बेमिसाल बाइक एडवांस फीचर और शानदार माइलेज के साथ आपको बहुत ही किफायती दाम पर मिल रही है। TVS की Raider सिंगल सीट की कीमत 93,719 रूपये में मिल रही है। इसके साथ ही इस बाइक पर 2 और वेरिएंट स्लिप्ट सीट और टॉप स्पेक sx वेरिएंट मिल रहे है जिसकी कीमत 94,719 रूपये और 1,00,820 रूपये है। दोस्तों एक्स शोरूम ये वेरिएंट आपको इस शानदार कीमत पर मिल रही है।
कन्क्लूजन
तो दोस्तों आपने देखा कि TVS Raider 125 Sports Bike आपको बेहद सेफिसियेंट कीमत, एडवांस फीचर, स्टाइलिश लुक और दमदार इंजन के सपोर्ट के साथ मिल रही है। दोस्तों आपको बता दें कि इस जबरदस्त स्पोर्ट्स बाइक को मानक के रूप में फ्रंट डिस्क मिल रही है। तो दोस्तों अब अगर आप इस स्पोर्ट्स बाइक को खरीदने का मन बना रहे है तो इसे जल्द से जल्द खरीदकर अपने नाम कर लीजिये।
इन्हें भी पढ़ें :-