OnePlus Buds 3: दोस्तों आज के समय में भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक टेक्निकल गैजेट्स देखने को मिल जाते हैं इन गैजेट्स में स्मार्टफोन लैपटॉप इयरबड्स और भी बहुत सारे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स शामिल होते हैं। दोस्तों जैसे हम earbuds की ही बात करें तो दोस्तों आज के समय में सभी लोग टेक्नोलॉजी का भरपूर उपयोग करना पसंद करते हैं और इयरबड्स का इस्तेमाल आज के समय में काफी ज्यादा किया जा रहा है।
म्यूजिक सुनने, कॉलिंग करने और गेमिंग के लिए इयरबड्स का यूज किया जाता है। दोस्तों भारतीय बाजार में काफी सारी कंपनी के एयर बर्ड्स देखे जा सकते हैं जैसे वनप्लस, रियलमी, रेडमी, बोट, इंटेक्स ऐसे बहुत सारे ब्रांड है जो अपनी बेहतरीन क्वालिटी के इयरबड्स को ग्राहकों के लिए तैयार करते हैं।
OnePlus Buds 3
हाल ही में जानी-मानी बड़ी और फेमस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस अपनी वनप्लस 12 सीरीज को भारतीय बाजार में लॉन्च कर चुकी है। इस सीरीज में वनप्लस के दो बेस्ट स्मार्टफोन के साथ OnePlus Buds 3 को भी लॉन्च किया गया है दोस्तों आपको बता दें कि यह इयर बड्स भारतीय बाजार के साथ-साथ यूरोप और अमेरिका में भी लॉन्च किए गए हैं। बताया जा रहा है कि इन इयरबड्स में वनप्लस ने बेहतरीन क्वालिटी और फीचर्स को शामिल किया है आइए दोस्तों इन खास ईयरबर्ड्स के बारे में और भी जानते हैं।
OnePlus Buds 3 की ऑफिशियल कीमत
दोस्तों वनप्लस के इन बेहतरीन इयरबड्स की कीमत को देखें तो इन इयरबड्स को 5244 रुपए के साथ चीनी बाजार में लॉन्च किया गया है तो संभावना है कि भारतीय बाजार में भी यह OnePlus Buds 3 इसी कीमत पर दिया जा सकता है। इसमें आपको दो कलर ऑप्शन मिलने वाले हैं जिसमें स्प्लेंडिड ब्लू और मैटेलिक ग्रे कलर शामिल है। दोस्तों इन OnePlus Buds 3 को आप ई-कॉमर्स की वेबसाइट अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा और वनप्लस कंपनी की ऑफिशल साइट से भी ऑर्डर कर सकते हैं।
OnePlus Buds 3 की खासियत और फीचर्स
वनप्लस बर्ड्स 3 को बेहतरीन डिजाइन मैटेलिक कोटिंग और मैट फिनिश डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इसमें ग्राहकों को ड्यूल डायनेमिक ड्राइवर्स भी मिलेंगे इस डिवाइस में 6mm ट्विटर के साथ 10.4mm वूफर भी मिल सकते हैं। दोस्तों इन इयरबड्स में 15hz से 40hz तक की ब्रॉड फ्रीक्वेंसी मिलती है, इसके साथ ही इनमें पावरफुल बेस और 49dB एएनसी फीचर दिया जा रहा है। इनमें आपको वॉल्यूम एडजस्टमेंट के लिए स्लाइडिंग टच कंट्रोल की फैसिलिटी भी मिल रही है।
दोस्तों चीनी बाजार में लॉन्च हुए एअरबड्स को कंपनी ने इन ईयर विद स्टेम डिजाइन के साथ पेश किया है जिसमें अल्ट्रा क्लियर कोएक्सियल ड्यूल यूनिट मिलती है। OnePlus Buds 3 में 10.4mm का डायाफ्राम बेस यूनिट दी जा रही है जिससे साउंड की क्वालिटी को बढ़ाया जा सकता है। कंपनी अपने ग्राहकों को इन इयरबर्ड्स में क्लियर साउंड, डीप और फुल बेस का ऑफर देती है।
कंक्लूजन
वनप्लस के इन बेस्ट OnePlus Buds 3 में बेहतरीन साउंड क्वालिटी वॉल्यूम एडजस्टमेंट और फुल बेस दिया जा रहा है। आप अन्य इयरबड्स का इस्तेमाल म्यूजिक सुनने, वीडियो देखने, कॉलिंग के लिए और गेमिंग के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। दोस्तों इन इयरबड्स की कीमत थोड़ी ज्यादा जरूर है लेकिन इसमें मिलने वाले फीचर और साउंड क्वालिटी का कोई तोड़ नहीं है। आप इन इयरबड्स को अमेजॉन, फ्लिपकार्ट या वनप्लस की ऑफिशल साइट से भी खरीद सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें :-
1 thought on “OnePlus Buds 3: भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ OnePlus के बेहतरीन EarBuds 3, क्वालिटी देखकर खरीदने का करेगा मन”