|

रॉयल एनफील्ड को पीछे छोड़ेगी Jawa 350 बाइक, जाने फीचर्स 

|

जावा येजदी ने भारत में नई और अपडेटेड New Jawa 350 लॉन्च की है, जिसकी कीमत 2.15 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है

|

जावा येजदी ने भारत में नई और अपडेटेड New Jawa 350 लॉन्च की है, जिसकी कीमत 2.15 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है

|

इसका वजन 194 किलोग्राम है और सीट की हाइट 790mm और ग्राउंड क्लियरेंस 178mm है

|

 यदि एक रेट्रो बाइक की तलाश कर रहे हैं तो रॉयल एनफील्ड की अपेक्षा आप इस बाइक को सस्ते में खरीद सकते हैं

|

रिपोर्ट के अनुसार ऐसा मालूम पड़ा है कि इसमें 334सीसी इंजन है

|

जो 7000 आरपीएम पर 16.6kW मैक्सिमम पावर और 5000आरपीएम पर 28.1 Nm पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है

|

 इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स है और उसका कॉम्परेशन रेशियो 9:51 है। नई जावा 350 इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन पर आधारित है।

|

बाइक के फ्रंट में 18 इंच और रियर में 17 इंच के अलॉय व्हील्स हैं

|

इसमें टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, दोनों साइड में डिस्क ब्रेक, डुअल रियर शॉक, और डुअल चैनल ABS है।

|

टैटू बनवाने से पहले जानें ये 5 बेहतरीन टिप्स, वरना हटाना पड़ेगा टैटू