|

125 CC दमदार इंजन वाली नई Pulsar 125 बाइक हुयी लॉन्च, जाने कीमत 

|

यह शानदार बाइक बेहतरीन डिजाइन और अट्रैक्टिव लुक के साथ आती है

|

Bajaj की दमदार Pulsar 125 मॉडल काफी जबरदस्त और नए अपडेट्स से भरपूर होने वाला है

|

इस बाइक में मेन, रिजर्व और ऑफ के बीच फ्यूल के फ़्लो को सेलेक्ट करने के लिए कार्बोरेटेड बाइक में फ्यूल टैंक के नीचे पेटकॉक दिया जाता है

|

 इसमें केवल कुछ ही बदलाव आपको देखने के लिए मिल सकते है जैसे इसमें इंस्ट्रूमेंट कंसोल नया दिया जा रहा है 

|

इसके अलावा ब्रेकिंग सेटअप, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और अन्य फीचर पुराने मॉडल की तरह ही मिलेंगे।

|

इंजन पावर के लिए बजाज की इस दमदार pulsar 125 बाइक में पावरफुल इंजन दिया जा रहा है

|

इस बाइक में 125 CC का दमदार इंजन दिया जा रहा है जो 10 bhp की पावर के साथ 10.8 nm का टॉर्क जनरेट करने की कैपेसिटी मिलती है

|

इस इंजन के साथ 5 स्पीड का गियरबॉक्स भी जोड़ा गया है

|

आपको बता दें कि यह शानदार पल्सर बाइक 81,414 रुपये एक्स शोरूम कीमत के साथ लॉन्च की जा सकती है

|

सर्दियों में कमजोर हड्डियों का सही ईलाज, फलों की अच्छी डाइट के साथ