इतने कमाल के दाम में Kinetic e-Luna इलेक्ट्रिक स्कूटर का धमाकेदार लॉन्च, ₹500 में हो रही है प्री-बुकिंग

Kinetic e-Luna: दोस्तों यदि आपको याद हो तो आप यह तो जानते ही होंगे कि80 और 90 की दशक मेंलूनानाम की एक बाइक काफी ज्यादा प्रसिद्ध थी जो कि युवाओं के साथ-साथ हर उम्र के व्यक्ति को काफी ज्यादा पसंद आई थी।यह बाइक उसे टाइम पर लोगों की पसंदीदा मोपेड बाइक थी जो कीपेट्रोल इंजन के साथ-साथ साइकिल की तरह पैदल ऑप्शंस के साथ भी पेश की गई थी।हाल फिलहाल में इसी लूना को वापस लानेकी तैयारी की जा रही है लेकिन अब यह लूना पेट्रोल की जगह इलेक्ट्रिक वेरिएंट में पेश की जाने वाली है। जी हां दोस्तों इस लूना को अब Kinetic e-Luna नाम के साथ भारतीय बाजारों में पेश किया जा चुका है। यह जल्द ही आपके शहर में भी बिकने के लिए उपस्थित हो जाएगी।

Kinetic e-Luna

ऐसा बताया जा रहा है कि हाल फिलहाल में लॉन्च की जाने वाली किनेटिक ई-लुना, एक इलेक्ट्रिक स्कूटर, जो बहुत ही आकर्षक कीमत और लंबी बैटरी रेंज के साथ आ रहा है। इसकी प्री-बुकिंग 26 जनवरी 2024 से शुरू हो चुकी है, जिसमें आपको सिर्फ ₹500 देने होंगे।सिर्फ ₹500 के साथ आप इस बाइक को बुक कर सकते हैं और जैसे ही यह लॉन्च होती है आप इसे अपने घर लेकर आ सकते हैं। दोस्तों आज के समय में इलेक्ट्रिक वाहनों का दौर बढ़ता जा रहा है और ऐसी स्थिति में यह बाइक एक रिवॉल्यूशन लेकर आ सकती है। इसमें आपको कमल की रेंज भी देखने के लिए मिल जाएगी।

Kinetic e-Luna

यदि आप इलेक्ट्रिक लूना यानी कि Kinetic e-Luna के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको इस इलेक्ट्रिक मोपेड बाइक के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करने वाले हैं। इतना ही नहीं हम आपको यह भी बताने वाले हैं कि इस इलेक्ट्रिक लूना में आपको कौन-कौन से फीचर्स प्रदान किए जाने वाले हैं और इसकी कीमत क्या रखी जा सकती है।

Kinetic e-Luna Price And Launch(Kinetic e-Luna कीमत और लॉन्च)

अब आपके मन में यह सवाल उत्पन्न हो रहा होगा कि इसकी कीमत क्या रखी जा रही है और यह कब से भारतीय बाजारों में बिकना चालू होगी तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा बताया जा रहा है कि Kinetic e-Luna की आधिकारिक लॉन्च अभी नहीं हुआ है, लेकिन प्री-बुकिंग 26 जनवरी 2024 से शुरू हो गई है। कुछ ई-कॉमर्स साइट्स पर इसकी कीमत के बारे में अलग-अलग बताई जा रही है, लेकिन आधिकारिक शोरूम प्राइस ₹71,990 से ₹74,990 तक बताई जा रही है। इतनी कम कीमत के साथ आप इस इलेक्ट्रिक बाइक को अपना बना सकते हैं।

इतना ही नहीं यदि आप इसे किस्तों में खरीदना चाहते हैं तो निर्माता कंपनी के द्वारा आपको इसमें बेहतरीन डिस्काउंट और किस्तों का ऑप्शन भी प्रदान किया जा रहा है जिसके चलते आप कम ब्याज दर और आसान किस्तों में इस बाइक को अपना बना सकते हैं। टू लांच होने के पश्चात जल्द ही खरीदें और नई इलेक्ट्रिक लूना Kinetic e-Luna की सवारी का लाभ उठाएं।

Kinetic e-Luna Design and Features (Kinetic e-Luna डिजाइन और फ़ीचर्स)

डिजाइन के बारे में बात की जाए तो आप यह सोच रहे होंगे कि इस लूना का डिजाइन पुराने डिजाइन की तरह होगा तो ऐसा नहीं है।लूना के इलेक्ट्रिक वेरिएंट Kinetic e-Luna के डिजाइन में काफी ज्यादा चेंज किए गए हैं जिसमें आधुनिकता और नई टेक्नोलॉजी को जोड़ा गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की हाल फिलहाल में लॉन्च की गई Kinetic e-Luna का डिजाइन पेट्रोल मॉडल की तरह है, लेकिन इसमें पेडल नहीं हैं।इसका वजन 96 किलोग्राम है और इसे मलबेरी रेड और ओसन ब्लू रंग्स में पेश किया जाएगा।सीट को फोल्ड करके इसमें एक्स्ट्रा स्टोरेज बना सकते हैं।डिजिटल डैशबोर्ड, साइड स्टैंड कट-ऑफ फीचर्स, और यूएबी चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है।

जैसे पुराने वेरिएंट को पेट्रोल खत्म होने पर आप साइकिल की तरह भी चला सकते थे नए वेरिएंट में ऐसा नहीं है। इसमें आपको बैटरी चार्ज करने के पश्चात ही इसके चलना होगा यह यदि एक बार बैटरी खत्म हो जाती है तो उसे दोबारा चार्ज करने के पश्चात ही चला सकते हैं क्योंकि इसमें पेडल का ऑप्शन नहीं दिया जा रहा है।

Kinetic e-Luna Battery( Kinetic e-Luna बैटरी और परफ़ॉर्मेंस)

किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन में उसकी बैटरी और उसे पर दिए जाने वाली मोटर की पावर काफी ज्यादा मायने रखती है क्योंकि इलेक्ट्रिक वाहन पूरी तरह से बैटरी पर ही निर्भर रहता है। यदि इस इलेक्ट्रिक लूना में दी जाने वाले बैटरी की बात की जाए तो ऐसा बताया जा रहा है कि Kinetic e-Luna इलेक्ट्रिक बाइक 2kWh की बैटरी पैक के साथ लॉन्च की जा रही है जिसके चलते इसमें एक चार्ज में 110 किलोमीटर की रेंज और 52 kmph की टॉप स्पीड प्रदान की जा रही है।

Kinetic e-Luna

इसकी एक खास बात और है कि इसे चार्जिंग में ज्यादा टाइम नहीं लगता है। जी हां दोस्तों इस इलेक्ट्रिक लूना Kinetic e-Luna की पावरफुल बैटरी को 4 घंटे में 100% चार्ज होने में लगता है।फ्रंट फॉर्क और रियर में ट्विन शॉक अब्जॉर्बर, 16 इंच के पहिये और ड्रम ब्रेक्स के साथ आता है।जो कि यात्रा के दौरान आपको आराम देने का काम करते हैं।

कंक्लुजन

Kinetic e-Luna एक बजट-फ्रेंडली,आकर्षक और पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो अगले महीने लॉन्च होने का इंतजार कर रहा है। इसकी आकर्षक कीमत, लंबी बैटरी रेंज, और सुविधाएँ इसे बनाती हैं एक विशेष विकल्प।इस इलेक्ट्रिक बाइक में बहुत सी और भी खासियत है जो की लॉन्च के पश्चात ही आप जान पाएंगे।

इतना ही नहीं यदि आप इसके अलावा भी कोई जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इसकी जानकारी हासिल कर सकते हैं जहां पर इस बाइक के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की गई है। इतना ही नहीं आप इसे ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से मात्र ₹500 में बुक भी करवा सकते हैं जिसके बाद यदि यह बाइक लांच होने के पश्चातआप को डिलीवर कर दी जाएगी।

इन्हें भी पढ़ें :-

Leave a Comment

Exit mobile version