Royal Enfield Classic 650: आ रही है Royal Enfield की Classic 650, टेस्टिंग के दौरान पहली बार आई नजर

Royal Enfield Classic 650: ­­दोस्तों मार्किट में टू व्हीलर सेगमेंट के बढ़ते क्रेज के साथ एक से बढ़कर एक नए मॉडल देखने को मिल रहे है जो कि बेहतरीन लुक और डिजाईन के साथ आते है। दोस्तों जानी मानी रॉयल एनफील्ड कम्पनी इन दिनों अपनी अपकमिंग Classic 650 बाइक को लेकर व्यस्त है एक टेस्टिंग के दौरान RE की Classic 650 बाइक को देखा गया है। बताया जा रहा है कि RE अपने क्लासिक 650 मॉडल पर अपने सुपर मीटियर 650 मॉडल की तरह पेश कर सकती है।

हालांकि इसमें कुछ नए अपडेशन और एडवांस लुक के साथ पेश किया जा सकता है। साथ ही इस बाइक की कीमत भी कम देखी जा सकती है। दोस्तों RE अपने इस Classic 650 मॉडल में ब्लैक आउट इंजन केस की जगह क्रोम फिनिश इंजन केश का इस्तेमाल करने वाली है।

Royal Enfield Classic 650 Bike

दोस्तों RE अपने पोर्टफोलियो के बढ़ते विस्तार के लिए हमेशा अपडेट्स देती रहती है दोस्तों खबरों के अनुसार बहुत ही जल्द RE अपने लाइनअप में 4 नई 650CC बाइक्स के साथ शॉटगन 650 बाइक को भी भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है।

Royal Enfield Classic 650

एक टेस्टिंग के दौरान RE के Royal Enfield Classic 650 Bike मॉडल को देखा गया है जिसके अनुसार बताया जा रहा है यह बाइक सुपर मीटियर 650 की तरह हो सकती है इसमें कुछ अलग और यूनिक अपडेट्स शामिल किए जा रहे है। दोस्तों आइये इस शानदार बाइक के बारे में बात करते है।

Royal Enfield Classic 650 Bike का डिजाईन और फीचर्स

दोस्तों RE की लाजवाब Royal Enfield Classic 650 बाइक के डिजाईन को देखे तो इस बाइक का डिजाईन RE के पिछले मॉडल सुपर मीटियर 650 की तरह हो सकता है लेकिन इसमें काफी सारे बदलाव और अपडेट्स किए गए है साथ ही इस बाइक को डिफरेंट कीमत के साथ पेश किये जाने की खबरें है। दोस्तों RE के क्लासिक 650 मॉडल मेन ब्लैक आउट इंजन केस की जगह क्रोम फिनिश इंजन केस शामिल किया जा सकता है इसके साथ ही RE पहले से ही कॉन्टिनेंटल GT 650 और इंटरसेप्टर 650 के बेस वेरिएंट पर क्रोम इंजन केस का इस्तेमाल कर रही है।

दोस्तों फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें सस्पेंशन सेटअप भी सिंपलर है इसमें फ्रंट में क्लासिक टेलीस्कोपिक फोर्क्स और बैक ट्विन शोक एब्जोर्बर का यूज़ किया गया है। लेकिन देखा जाये तो सुपर मीटियर 650 और शॉटगन 650 बाइक में फ्रंट में शोवा सोर्स्ड अप साइड डाउन फोर्क्स का इस्तेमाल किया गया है।

दोस्तों इस बाइक के लुक के अकार्डिंग यह बाइक फेंडर सुपर मीटियर 650 के साथ ही पेश किया गया है लेकिन इस बाइक के बैक साइड पर नंबर प्लेट हाउसिंग और टेल लैम्प अलग रखे गए है। इसके साथ हेडलैम्प यूनिट जो LED है। इस बाइक में देखे गए लुक के अनुसार इंजन गार्ड को सुपर मीटियर के जैसे और सीट को शॉटगन बाइक की तरह रखा गया है। इसके ब्रेकिंग ड्यूटी दोनों साइड पर डिस्क लगाया है और एक डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी इस बाइक में शामिल किया गया है। यह बाइक एडजस्टेबल लीवर और एक बेश प्लेट के साथ आती है। इस बाइक के व्हील डिफरेंट साइज़ में हो सकते है।

Royal Enfield Classic 650

कन्क्लूजन

दोस्तों जैसा की आप देख सकते है की रॉयल एनफील्ड की शानदार Royal Enfield Classic 650 बाइक काफी बेहतरीन फीचर्स और नए अपडेशन के साथ पेश की जा रही है। इस बाइक का लुक काफी ज्यादा अट्रैक्टिव और स्टाइलिश हो सकता है। साथ ही इस बाइक को रॉयल एनफील्ड ने अपने पिछले मॉडल से कुछ हटकर रखा है। साथ ही इस बाइक की कीमत भी कम देखी जा सकती है। दोस्तों फ़िलहाल इस बाइक का लुक टेस्टिंग के दौरान सामने आया है लेकिन इसके लौन्चिंग और फीचर्स के बारे मेन सारी जानकारी साझा नही की गई है उम्मीद है कि यह बाइक बहुत ही जल्दी मार्किट में पेश कर दी जाएगी।

इन्हें भी पढ़ें :-

Exit mobile version