Tata Punch EV vs Tata Punch ICE: Tata Punch EV या Tata Punch ICE कौन है बेहतर, जानिए फीचर्स, डिजाईन और कीमत में क्या है अंतर

Tata Punch EV vs Tata Punch ICE:दोस्तों मार्केट मे इन दिनों काफी बेहतरीन और शानदार कार देखने को मिल रही है और आज के समय मे इवी कार को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। ऑटोसेक्टर में टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, महिंद्रा और बहुत सी बड़ी-बड़ी कंपनियां है जिनके बहुत से बेस्ट मॉडल आसानी से मार्केट मे दौड़ते हुए हम देख सकते हैं।

टाटा मोटर्स ऑटोकंपनी की बात की जाए तो दोस्तों आज मार्केट मे हर तरफ टाटा मोटर्स की कार देखने को मिल जाएगी। टाटा मोटर्स की punch कार को मार्केट मे काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है दोस्तों Tata Punch कार को टाटा मोटर्स का सबसे ज्यादा पसंद और बिक्री किया जाने वाला मॉडल कहा जा सकता है। दोस्तों टाटा पंच कार के EV मॉडल और ICE मॉडल को लेकर इन दिनों काफी सारी चर्चा चल रही है।

Tata Punch EV vs Tata Punch ICE

दोस्तों मार्केट में पेश किए गए टाटा मोटर्स के इन दोनों punch मॉडल को लेकर लोगों के दिल और दिमाग में एक सवाल चल रहा है कि इन दोनों मे से कौन सा मॉडल ज्यादा बेहतर हो सकता है क्योंकि इन दोनों ही मॉडल को ग्राहकों द्वारा पसंद किया जा रहा है। ऐसे में नए ग्राहकों को कन्फ्यूजन हो रही है कि इन दोनों में से कौन सा मॉडल लेना बेहतर होगा। दोस्तों अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानने के लिए इच्छुक है तो इस आर्टिकल मे आज हम Tata Punch EV मॉडल और Tata Punch ICE मॉडल को कंपेयर करने वाले है जिससे ग्राहकों को पता चले कि इन दोनों मे से कौन सा मॉडल उनके लिए बेस्ट होगा तो दोस्तों इस आर्टिकल को आखिर तक ध्यान से पढ़िए।

Tata Punch EV vs Tata Punch ICE

आपको बता दें कि टाटा पंच के ईवी मॉडल के लॉन्च के बाद कार निर्माता के पोर्टफोलियो को कुल चार वाहनों को पेश किए जाने की घोषणा की है। दोस्तों इन मॉडल में आईसीई और ऑल इलेक्ट्रिक सीरीज में लॉन्च हो सकते है। इस पर ग्राहकों को कन्फ्यूजन होना लाजमी है कि ICE मॉडल या EV मॉडल दोनों मे से कौन बेस्ट है।

डिजाइन और लुक

दोस्तों सबसे पहले डिजाइन के बारे मे बात करे तो टाटा पंच के ईवी और आईसीई मॉडल में अलग-अलग डिजाइन देखने को मिलेगा। टाटा मोटर्स की पंच आईसीई मॉडल में DRL है जिसमें एक स्टेप डाउन शामिल है, जबकि दोस्तों ईवी मॉडल में एक सिम्पल डिजाइन दिया गया है इसमें सेटअप फ्रंट हेडलाइट हैरियर और सफारी से मिलता जुलता डिजाइन मिलेगा। लेकिन दोस्तों दोंनो ही मॉडल एक दूसरे से हटकर और अट्रैक्टिव है।

इंजन पावर और बैटरी

दोस्तों टाटा मोटर्स के पंच आईसीई मॉडल में बेहद जबरदस्त मैनुअल या AMT गियरबॉक्स से अटैच सिंगल सिलेंडर 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है यह दमदार इंजन 87 bhp की पावर और 115 nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसके साथ ही ऑप्शनल फैक्ट्री फिटेड सीएनजी इंजन के सपोर्ट से 72 bhp और 113 nm का टॉर्क जनरेट हो सकता है।

टाटा पंच के मॉडल की बात करें तो इसमें दो बैटरी पाक का ऑप्शन मिलता है जिसमें पहला विकल्प 25 kWh इंजन है जिसमें 315 किलोमीटर की बेहतरीन रेंज मिलती है इसके साथ ही इस जबरदस्त इंजन के जरिए 13.5 सेकंड में जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड को पकड़ा जा सकता है। दूसरे इंजन के लिए इसमें 35 kWh यूनिट मिलती है जो 421 किलोमीटर की बेहतरीन रेंज के साथ 9.5 सेकंड में जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड दे सकती है।

कीमत

दोस्तों कीमत की बात करें तो पंच की ईवी मॉडल की एक्सेस शोरूम कीमत 10.98 लाख से शुरू होकर 15.49 लख रुपए तक जाती है इसके अलावा पंच की इस ICE मॉडल में की शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपए से लेकर 9.49 लाख रुपए तक जाती है। दोस्तों इन दोनों मॉडल की कीमतों में डिफरेंस देखा जा सकता है। टाटा पंच के ICE मॉडल की तुलना में ईवी मॉडल थोड़ा महंगा है।

Tata Punch EV vs Tata Punch ICE

कंक्लुजन

टाटा मोटर्स लाजवाब और फेमस पंच कार के टीवी और की मॉडल में काफी सारे डिफरेंस देखे जा सकते हैं डिजाइन, बैटरी पावर और कीमत सभी में काफी ज्यादा अंतर है इसके अलावा या दोनों ही कार मॉडल देखने में स्टाइलिश और अट्रैक्टिव है ग्राहक अपने बजट और पसंद के अनुसार दोनों में से किसी भी मॉडल को खरीद सकते हैं। दोस्तों अब आपको इन दोनों कार मॉडल में अंतर समझ में आ गया होगा।

इस अंतर के अलावा यदि आप दोनों ही कारों के बारे में अलग-अलग जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आप टाटा कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इन दोनों ही कारों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इतना ही नहीं इन दोनों ही कारों में आपको बेहतरीन फीचर्स दिए जाते हैं जिन्हें आप अपने उपयोग के अनुसार दोनों में से किसी एक कार को सेलेक्ट कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें :-

Leave a Comment

Exit mobile version