Hyundai Ioniq 5: हैलो दोस्तों! इलेक्ट्रिक कारों की दुनिया में बेहतरीन और जबरदस्त मॉडल लॉन्च किए जा रहे है जो नए अपदेशन के साथ मार्केट मे लॉन्च होते ही ग्राहकों के दिल मे अपनी खास जगह बना लेते है। इलेक्ट्रिक कार की डिमांड दिनों दिन बढ़ते ही जा रही है जिसके चलते फेमस कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर्स ने मार्केट मे अपनी एक दमदार इलेक्ट्रिक हुंडई कोना को लॉन्च किया था जिसके बाद अब हुंडई अपनी एक टॉप मॉडल इलेक्ट्रिक कार को पेश करने जा रही है जिसका नाम Hyundai Ioniq 5 मॉडल बताया जा रहा है।
Hyundai Ioniq 5
दोस्तों हुंडई के इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार Ioniq 5 एक टॉप मॉडल कार है जो इस जनवरी महीने मे लॉन्च की जानी है। दोस्तों आपको बता दें कि हुंडई ने इस आयनिक मॉडल को साल 2022 दिसंबर मे पेश किया था जिसके बाद अब यह कार बहुत जल्द लॉन्च की जा रही है। दोस्तों हुंडई के इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार में काफी सारे दमदार और खास फीचर दिए जा रहे है साथ ही सेल्फ़ी फीचर के लिए इस कार में बेस्ट ADAS दिया जा रहा है।
बैटरी पावर के लिए इसमें दी जाने वाली पावरफुल बैटरी जो 631 किलोमीटर की जबरदस्त रेंज दे सकती है। और भी बहुत कुछ खास इस कार मे मिलने वाला है आइए दोस्तों इस शानदार कार के फीचर्स और बेहतरीन फ़ैसिलिटी के बारे मे बात करते हैं। इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं। इतना ही नहीं हम आपको इसके फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में भी चर्चा करने वाले हैं।
Hyundai Ioniq 5 Battery and Range(Hyundai Ioniq 5 बैटरी पावर और रेंज)
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पेश की गई रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि Hyundai Ioniq 5 अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार मे 72.5 kWh की बेहद दमदार बैटरी दी जा रही है जो एक मोटर से जुड़ी हुई है इस बेहतरीन बैटरी के सपोर्ट से यह कार 216 bhp की पावर और 350 nm का टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। इसके साथ ही Ioniq 5 इलेक्ट्रिक कार काफी दमदार स्पीड को पकड़ सकती है। इस पावरफुल बैटरी को चार्ज करने के लिए एक स्पेशल 350 kW DC फास्ट चार्जर दिया जा रहा है जो सिर्फ 18 मिनट मे ही 10% से 80% तक चार्ज हो सकती है, और फूल चार्ज होने के बाद इस दमदार कार की टॉप रेंज 631 किलोमीटर रहेगी।
Hyundai Ioniq 5 Interior and Features(Hyundai Ioniq 5 इंटीरियर और फीचर्स)
आपको बता दे कि हुंडई ने अपने इस शानदार इलेक्ट्रिक कार मे बेहद खास इंटीरियर को शामिल किया है जिसमें 2 बड़े-बड़े 12.5 इंच का डिस्प्ले दिया जा रहा है जिसमे एक डिस्प्ले एंटरटेनमेंट के लिए और दूसरा डिस्प्ले स्पीड और अन्य जानकारी दिखाने के लिए दिया जा रहा है। इस कार में 8 स्पीकर वाला बोस म्यूजिक सिस्टम दिया जा रहा है जिससे आप सफर मे गानों का मजा ले सकते हैं।
इस इलेक्ट्रिक कार मे दी गई बैटरी से इलेक्ट्रिक गैजेट्स को चलाया जा सकता है, जिससे आप अपने लैपटॉप या फोन को चार्ज कर सकते है। इसके अलावा यह कार देखने मे काफी हाई टेक है लेकिन इसमें बेहद कॉमफ़र्टेबल सीट दिए जा रहे है। साथ ही इसमें सेफ़्टी के लिए लेवल 2 का ADAS सिस्टम और अन्य सेफ़्टी फीचर भी दिए जा रहे है।
Hyundai Ioniq 5 Price(Hyundai Ioniq 5 की कीमत)
यदि इस कार की कीमत के बारे में बात की जाए तो ऐसा बताया जा रहा है कि हुंडई के इस अपकमिंग मॉडल को बहुत जल्दी मार्केट मे देखा जा सकता है, इस कार की कीमत किआ EV6 मॉडल से 10,000 ज्यादा रखी गई है इस कार को 46,05,000 रुपये एक्स शोरूम कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है। दोस्तों आपको बता दे कि Hyundai Ioniq 5 कार का मुकाबला Kia EV6 और Volvo XC40 Recharge के साथ होने वाला है यह तीनों कार मॉडल कीमत और फीचर्स के मामले एक समान ही हैं।
कंक्लुजन
दोस्तों हुंडई के इस दमदार मॉडल Hyundai Ioniq 5 को बहुत ही जल्द पेश किया जा रहा है जिसमें बेहद खास फीचर्स, सेफ़्टी फीचर्स और पावरफुल बैटरी लाइफ दी जा रही है। इस इलेक्ट्रिक कार को दमदार कीमत और वेरिएंट के साथ पेश किया जा सकता है।
इस कार के बारे में और भी जानकारी आपको ऑफिशल वेबसाइट पर देखने के लिए मिल जाएगा जिसमें आपको इस कार की फीचर्स से लेकर कीमत सभी की जानकारी प्रदान की जा सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की कंपनी के द्वारा खरीददारों को काफी बेहतरीन डिस्काउंट के साथ-साथ EMI ऑप्शंस भी प्रदान किया जा रहे हैं जिसके चलते ग्राहक आसान किस्तों मेंअपनी इस कार को खरीद सकते हैं और इसमें ब्याज दर भी काफी ज्यादा कम रखी गई है।
इन्हें भी पढ़ें :-
2 thoughts on “Hyundai Ioniq 5: Hyundai की नई इलेक्ट्रिक कार मचाएगी तहलका, Hyundai Ioniq 5 कार का ट्रायल ले चुके है शाहरुख खान”